नवाबों के शहर लखनऊ में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मेट्रो को हरी झंड़ी दिखा दी जाएगी। आज दोपहर के 1.12 बजे मंट्रो को राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी
आदित्यनाथ मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवना करेगे। इस पहले चरण में मेट्रो को साढ़े आठ किलोमीटर तक चलाया जाएगा जो की चारवाग से ट्रार्सपोर्ट नगर तक चलाई जाएगी।
मेट्रो के इस पहले चरण में राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम , कैबिनेट मंत्री, एलएमआरसी के एमडी और निर्देशक पहली यात्रा का लाभ लेंगे जो की 30 मीनट
की होगी। मेट्रो चलाने के लिए दो महिला व दो पुरुष ट्रेन ऑपरेटर नियुक्त हैं।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखायी थी।कार्यक्रम में केंद्रीस गृह मंत्री और लखनऊ के सांसद
राजनाथ सिंह की उपस्थिति भाजपा की ओर से संकेत होगा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने परियोजना के लिए अधिकांश धन मुहैया कराया है।
बहरहाल मेट्रो के की सुविधाओं का लाभ जनता को सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक मिलेगा।