कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के अस्पतालों में अब आम लोग भी अपना इलाज करा सकेंगे। ईएसआईसी ने अपने अंशधारकों के अलावा आम लोगों को अपने उन अस्पतालों में चिकित्सा सेवा लेने की अनुमति दी है जहां क्षमता का पूरा उपयोग नहीं हो रहा।
यहां लोगों को ओपीडी में इलाज के लिए 10 रुपए और भर्ती होने पर केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सेवा पैकेज दर (सीजीएचएस) का 25 प्रतिशत देना होगा। वहीं अगर दवाइयों की बात करें तो ये वास्तविक कीमत पर उपलब्ध कराई जाएंगी। अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सेवा पैकेज दर का 25 प्रतिशत बतौर शुल्क देना होगा।
श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में ईएसआईसी की 5 दिसंबर को हुई 176वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। बयान के अनुसार इस निर्णय से आम लोगों को सस्ती दर पर चिकित्सा सेवा लेने में काफी मदद मिलेगी।
ईएसआईसी अस्पतालों में अभी अंशधारकों और सिर्फ नौकरीपेशा वाले, लोगों का ही इलाज होता है। जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में ईएसआईसी देश भर में 150 से अधिक अस्पताल और करीब 17,000 बिस्तर हैं।
मौजूदा समय में ईएसआईसी में 5,200 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है इनमें बीमा चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-दो, जूनियर इंजीनियर, शिक्षकों, पैरामेडिकल तथा नर्सिंग कैडर, यूडीसी (अपर डिविजन क्लर्क) और स्टेनोग्राफर समेत अन्य पद खाली है।