होली से ठीक एक दिन पहले घरेलू गैस सिलेंडर (एलपीजी गैस सिलेंडर) के दाम कम कर दिए गए है। सरकार ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में कटौती के साथ-साथ सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में भी कटौती की हैं। बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 45.50 रुपये प्रति सिलेंडर से लेकर 47 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई है।
नई कीमते लागू होने के साथ कोलकाता में 45.50 रुपये घटकर 711.50 रुपये, मुंबई में 47 रुपये घटकर 661 रुपये और चेन्नई में 46.50 रुपये घटकर 699.50 रुपये हो गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार बड़े महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 2.50 रुपये से ज्यादा की कटौती कर दी है। 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 493.09 रुपये, कोलकाता में 496.07 रुपये, मुंबई में 490.8 और चेन्नई में 481.21 रुपये में मिलेगा। इस हिसाब से दिल्ली में 2.54 रुपये, कोलकाता में 2.53 रुपये, मुंबई में 2.57 रुपये और चेन्नई में 2.56 रुपये सस्ता मिलेगा।