गोवा के नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। सोमवार देर रात १.५० बजे सावंत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इस दौरान ११ अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई थी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर के निधन के बाद करीब ३० घंटे चली विधायकों की मान-मनौव्वल के बाद गोवा में नई सरकार के गठन का रास्ता संभव हो सका था।
बता दें कि भाजपा ने बहुमत साबित करने के लिए २१ विधायकों के समर्थन का दावा किया है। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), गोवा फॉरवर्ड पार्टी के ३-३ विधायकों और ३ निर्दलियों ने भाजपा को समर्थन दिया है। भाजपा के १२ विधायक हैं। एमजीपी के विधायक सुदिन ढवलीकर और जीएफपी के अध्यक्ष और विधायक विजय सरदेसाई को डिप्टी सीएम होंगे।
४० सदस्यीय गोवा विधानसभा में इस वक्त ३६ विधायक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का १७ मार्च को और एक अन्य भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा का पिछले महीने निधन हो गया था। वहीं कांग्रेस के २ विधायकों सुभाष शिरोडकर और दयानंद सोप्टे ने पिछले साल इस्तीफा दे दिया था।