विश्व उद्यमिता सम्मेलन की शुरूआत मंगलवार को हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की की गई। इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत समेत दुनिया में उद्यमिता को बढावा देना है। इसके साथ ही साथ ही महिलाओं को इस दिशा में कैसे आगे बढाया जा सके इस पर भी फोकस किया गया।
इस समाहरोह के दौरान पीएम मोदी ने भारत में हो रहे परिवर्तन की बात करी एवं भारत में मौजूद अपार संभावनाओं का जिक्र भी किया। इस मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपती डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप मौजूद रही। इवांका ट्रंप और प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया के तहत बने रोबोट मित्र का बटन दबाकर सम्मेलन का उदघाटन किया । इस सम्मेलन का थीम है सबसे पहले महिला , सबके लिए समृद्धि रखा गया। पीएम ने इस मौके पर महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए बताया कि किस तरह से आज देश की महिलाएं खेल से लेकर अंतरिक्ष तक अपने झंडे गाड रही हैं।
इस मौके पर पीएम ने जनधन योजना के बारे में कहा कि जनधन योजना समाज के उन लोगों को मुख्य आर्थिक धारा में लाया है जिनके पास खाते नहीं थे । सरकार की ओर से खोले गए जनधन खातों में 53 फीसदी हिस्सेदारी महिलाओं की हैं।
पीएम ने डिजिटली करण के बारे में बताया कि कैसे भीम एप के जरिए दो लाख 80 हजार लेनदेन हर दिन हो रहा है । प्रधानमंत्री ने 2018 तक हर परिवार को बिजली के लिए सौभाग्य योजना और सबके लिए घर की योजना का भी जिक्र किया।