देशभर में जारी किसानों की हड़ताल के बीच केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देते हुए 20 हजार करोड़ रुपए के भुगतान करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने चीनी से निर्यात कर को भी हटा दिया है।
खबरों के मुताबिक मंगलवार को इस संबंध में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में कोई निर्णय लिये जाने की संभावना है। गौरतलब है कि पिछले महीने सरकार ने गन्ना किसानों के लिए 1500 करोड़ रुपये की उत्पादन से संबद्ध सब्सिडी की घोषणा की थी। जिसकी सहायता से गन्ना बकाये के भुगतान के लिए चीनी मिलों की मदद की जा सके। चीनी मिल काफी अरसे से घाटे में चल रही है।
बता दें कि केवल उत्तर प्रदेश में गन्ना उत्पादक किसानों की 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बकाया है। खबरों के मुताबिक खाद्य मंत्रालय ने 30 लाख टन चीनी के बफर स्टॉक बनाने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि चीनी स्टॉक को बनाये रखने की लागत सरकार द्वारा वहन की जाएगी, जिसके कारण राजकोष पर करीब 1,300 करोड़ रुपये का बोझ आने का अनुमान है।