क्रिकेटर गौतम गंभीर की राजनीति में आने की अटकले तेज हो गई है। इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से गौतम मैदान ए जंग में उतर सकते हैं। जानकारों की माने तो गौतम को दिल्ली की मीनाक्षी लेखी की सीट से टिकट दिया जा सकता है। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को दिल्ली की सातों सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
बता दें कि गौतम गंभीर अकसर ट्विटर पर आम आदमी पार्टी की आलोचना करते रहते हैं। दिल्ली की खराब हवा को लेकर भी गंभीर ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया था। ऐसे में ये अटकले तेज होती दिख रही है कि गौतम गंभीर राजनीति में सक्रिय हो सकते है।
इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में ये कयास लागाए जा रहे है कि बीजेपी दिल्ली में गौतम गंभीर समेत एक केंद्रीय मंत्री, विरोधी पार्टी के एक पूर्व सांसद और मौजूदा विधायक को टिकट दे सकती है।
साल २०१८ में ये खबर आई थी की गौतम गंभीर भाजपा में शामिल हो सकते है लेकिन उन्होंने बाद में इसे अफवाह बताया। हालांकि इस सिलसिले में जब गौतम से पूछा गया की क्या वो राजनीति में आगे सक्रिय होंगे तो उन्होंने कहा था कि अगर अवसर मिला तो वे देश की सेवा जरुर करना चाहेंगे।