उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने गौ रक्षा (गाय की देखभाल) के लिए बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार यूपी के हर जिले में आवारा पशुओं के लिए गोशाला बनाएगी। इन गोशालाओं (आश्रय स्थलों) को बनाने के लिए सरकार नया सेस लेकर आई है, जिसे ?गौ कल्याण सेस? नाम दिया गया है। जिसका उपयोग गोशालाओं को बनाने और उसकी देखभाल के मकसद से किया जाएगा।
जानकारी के मुताबकि इन आश्रय स्थलों के लिए विभिन्न विभागों से फंड लिया जाएगा। इनमें एक्साइज आइटम पर 0.5 फीसदी, 0.5 फीसदी टोल टैक्स यूपी एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी की तरफ से, 2 फीसदी मंडी परिषद की तरफ से इस फंड में डाला जाएगा। इस फंड की मदद से हर जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में गौ आश्रय स्थल बनेंगे, यहां कम से कम 1000 आवारा पशुओं के देखभाल की व्यवस्था होगी।
मंगलवार को हुई उत्तर प्रदेश कैबिनेट में इन फैसलों को लिया गया। इस योजना के लिए सरकार की तरफ से अभी 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं। गौवंश आश्रय स्थल बनाने एवं संचालन नीति के निर्धारण के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिली गई है।