राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) का तीन दिवसीय कार्यक्रम सोमवार से दिल्ली में शुरू हो रहा है। इसका विष्य 'भविष्य का भारत- आरएसएस का दृष्टिकोण' रखा गया है। बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन 17 से 19 सितंबर तक दिल्ली के विज्ञानभवन में होगा। कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत राष्ट्रीय महत्व से जुड़े कई पहलूओं पर विभिन्न समसामयिक विषयों पर संघ का विचार प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत 40 दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
जिनमें धार्मिक नेता, फिल्म कलाकार, खेल हस्तियां, उद्योगपति और विभिन्न देशों के नेता शामिल हैं। इस कार्यक्रम की जानकारी संघ की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर दी गई है।इस कार्यक्रम में कई मुस्लिम धर्मगुरुओं को भी निमंत्रित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में करीब 700-750 मेहमान आ रहे है। बता दें कि इनमें से 90 फीसदी लोग संघ से नहीं हैं। मोहन भागवत शुरुआती दो दिन में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, इसके अलावा आखिरी दिन वह जनता के तकरीबन 200 सवालों का जवाब देंगे।