आरबीआइ के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, देश के कारपोरेट जगत की कई हस्तियां और कुछ प्रमुख विद्वानों ने आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में केरा विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की है। इस विश्वविद्यालय के लिए 750 करोड की लागत लगेगी। यह विश्वविद्यालय अंडर ग्रेजुएट शिक्षा में बदलाव लाने के लिए खोला जाएगा। क्रिया नाम का यह विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश की श्रीसिटी में स्थापित किया जाएगा।
राजन ने कहा, 'हमें यूनिवर्सिटी का ऐसे स्थान के रूप में सम्मान करना चाहिए जहां विचारों पर चर्चा होती हो और जहां आप अन्य पक्ष को यह कहकर चुप नहीं कराते हों कि आपको इस तरह बोलने का अधिकार नहीं है या आप राष्ट्र विरोधी हो.'
लिबरल आर्ट विश्वविद्यालय का मकसद देश में पूर्व स्नातक शिक्षा के स्तर में बदलाव लाना है। लिबरल आर्ट विश्वविद्यालय में पहले चरण में750 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
विश्वविद्यालय में पहला बैच जुलाई 2019 में शुरू होगा, जिसके लिए इसी वर्ष नवंबर में नामांकन शुरू हो जाएगा। इस विश्वविद्यालय में फीस छात्रावास सुविधा सहित सात से आठ लाख रुपये होगी। शुरू में विश्वविद्यालय श्री कोटी में आइएफएमआर परिसर से संचालित होगा और बाद में यह 200 एकड़ में बनने जा रहे अपने परिसर में स्थानांतरित हो जाएगा। यह परिसर 2020 तक तैयार हो जाएगा।