कटक : भारतीय टीम टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से मैदान में उतरेगी। बुधवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में भारत एक बार फिर से श्रीलंका पर अपना दबदबा कायम रखने के इरादे से उतरेगी.
हालांकि इसमें मेजबान टीम की बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सकता है. टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भी भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती और अब रोहित शर्मा एंड कंपनी का इरादा टी-20 प्रारूप में भी उस प्रदर्शन को दोहराने का होगा.
धर्मशाला में पहले वनडे के अलावा श्रीलंकाई टीम इस दौरे पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है. भारत ने मोहाली में सीरीज में वापसी की और विशाखापत्तनम में श्रीलंका ने सीरीज जीतने का सुनहरा मौका गंवा दिया. एक समय पर एक विकेट पर 136 रन बनाकर खेल रही श्रीलंकाई टीम 215 रन पर आउट हो गई.
वही महेंद्र सिंह धोनी द्वारा की गई शानदार स्टम्पिंग के बाद स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम पर भारी पड़े. दोनों ने तीन तीन विकेट लेकर भारत की जीत तय की.