सोमवार की सुबह तकरीबन 4:15 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मुंबई के साकी-नाका इलाक़े के खैरानी रोड पर मौजूद एक दुकान के अंदर आग लग गई जिस समय ये आग लगी थी उस वक्त दुकान के अंदर लगभग दर्जन से भी ज्यादा लोग मौजूद थे। इनमें कुछ लोग सो रहे थे और कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक दुकान के अंदर लगे बिजली के तारों से शुरू हुई आग धीरे धीरे ज़मीन पर पड़े लड़की के सामान और खाने की रसद में भी फ़ैल गई। बहरहाल सिलिंडर ब्लास्ट के चलते दुकान का एक हिस्सा भी गिर गया।
यह आग 200 फुट की इमारत में लगी, जो ढह गई. दुकान मालिक ने बताया कि आग वहां रखी खाद्य सामग्री, कपड़ो, फर्नीचर में तेजी से फैली और दुकान में काम कर रहे कई कर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पांच से छह कर्मचारी आग से बचने में कामयाब रहे।
बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां, चार जंबो पानी के टैंकर और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए जिसके बाद कुछ देर में ही आग पर काबू भी पा लिया गया है। हालांकि, इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है।