समाजवादी पार्टी (एसपी) नेता आजम खान के एक बयान को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश के रामपुर में जया प्रदा के खिलाफ की गई अश्लील टिप्पणी को लेकर उनकी मुश्किले बढ़ती जा रही है। हालांकि आजम खां ने ये दावा किया है कि उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए जो बयान दिया है उसमें किसी का नाम नही लिया है। लेकिन भाजपा उन्हें माफ करने के मूड में नहीं है। और यहीं कारण है कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने आजम खां द्वारा दिए गए अश्लील बयान को लेकर कारण बताओं नोटिस भी जारी कर दिया है।
भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा ने आजम खां पर जोरदार पलटवार करते हुए चुनाव आयोग से आजम खान की उम्मीदवार रद्द करने की अपील की है। उन्होंने आजम को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि वह आजम के डर से रामपुर छोड़कर नहीं जाएंगी और उन्हें हराकर बताएंगी की जया प्रदा क्या है।
जया ने अपने बयान में ये भी कहा - मैं एक महिला हूं और जो उन्होंने कहा वह मैं दोहरा भी नहीं सकती। मुझे नहीं पता कि मैंने उनके साथ क्या किया है, जो वे ऐसी बातें कह रहे हैं।?कभी आजम खान को राखी बांधने वाली जया ने कहा, 'अब वह मेरे भाई नहीं हैं।'
वहीं अपने बयानों को लेकर आजम खाने ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने फिल्म अभिनेत्री और भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है। आजम खां ने कहा है कि - मैं जानता हूं कि मुझे क्या कहना चाहिए। अगर कोई साबित कर देता है कि मैंने कहीं, किसी का नाम लिया है, किसी का अपमान किया है, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।