महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ एक बार फिर किसान और आदिवासी लोक संघर्ष समिति ने मोर्चा खोल दिया है। किसान और आदिवासी लोक संघर्ष समिति के बैनर तले 20 हजार से ज्यादा किसान आज ठाणे पहुंच गए हैं।
ठाणे पहुंचे ये किसान मुलुंद से आजाद मैदान जाएंगे। जहां वो सरकार के खिलाफ खुलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यहां आए किसान, लोड शेडिंग की समस्या, वनाधिकार कानून लागू करने, सूखे से राहत, न्यूनतन समर्थन मूल्य, स्वामीनाथ रिपोर्ट लागू करने जैसी कई अन्य मांगों के साथ सड़कों पर उतरे हुए हैं। किसानों के इस आंदोलन में कई सामाजिक कार्यकर्ता और किसान आंदोलनों से जुड़े लोग शामिल होंगे। इस रैली का समापन कल यानि 22 नवंबर को होगा। हालांकि संगठन की ओर से कहा गया है कि अगर महाराष्ट्र सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता है तो आंदोलन को और आगे बढ़ाया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों ने कहा कि पिछले प्रदर्शन को करीब 9 महीने हो गए। लेकिन सरकार ने अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया है। गौरतलब है कि इससे पहले, मार्च में ऐसा ही बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला था जिसमें 25 हजार किसान नासिक से मुंबई आए थे। उस दौरान फडणवीस सरकार ने किसानों को केवल आश्वासन दिया था।