महाकवि व गीतकार गोपालदास नीरज का पार्थिक शरीर दिल्ली से आज आगरा लाया जा चुका है। उनके पार्थिक शरीर के अंतिम दर्शन करने वालों का ताता लगा हुआ है। इनके अंतिम यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी यहां कुछ समय में ही पहुंचने वाले है। इसके बाद 11 बजे उनके शव को पुष्पसज्जित रथ से हाईवे तक ले जाया जाएगा। रथ पर नीरज जी के चित्र के साथ उनकी रचनाओं की पंक्तियां लिखी गई हैं। इस दौरान उनके स्वयं गाये गीत रथ में गूंजते रहेंगे।
नीरज जी को अंतीम विदाई देने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कुमार विस्वास भी इस यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंच चुके है। इस मौके पर कुमार विस्वास ने कहा कि नीरज जी का जाना एक पुल का गिरना है। उन्होंने हर कण्ठ पर राज किया।
कुमार विश्वास ने बताया कि जब नीरज जी 82 साल की उम्र में बीमार पड़े थे, तो उन्होंने कहा था कि मैंने ज्योतिषीय गणना कर ली है। 100 वर्ष तक जीवित रहूंगा। हर बाद वो अपना गीत सुनकर काल के दूत को लौटा देते थे। परसों कोई ऐसा काल का दूत आया जो संवेदनहीन था।