अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अमेरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि प्योंगयांग के साथ भारत के कूटनीतिक संबंध को लेकर ??संपर्क के लिए माध्यम?? के रूप में काम कर सकते हैं।
भारत ने अमेरिका को कहा है कि उत्तर कोरिया के साथ उसका ??न्यूनतम?? व्यापार है। इसके साथ ही प्योंगयांग में एक छोटा सा भारतीय दूतावास है।
बुधवार को टिलरसन के भारत यात्रा के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समक्ष इस बारे में बात की।
प्योंगयांग में अपना दूतावास बंद करने से भारत के इनकार पर एक सवाल के जवाब में टिलरसन ने कहा, ??मेरा मानना है कि उन्होंने सिर्फ यह संकेत दिया कि उनका मानना है कि संपर्क के माध्यम के रूप में कार्यालय का वहां महत्व है।