दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने एक बार फिर से कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इस बात की जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने मीडिया को दी है।माना जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने के कई महीनों बाद भी अरविंदर सिंह लवली को पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली जिसके कारण वो नाराज हो कर एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी में शामल हो गए।
अरविंदर सिंह लवली के कांग्रेस में वापसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि वह वापस आए हैं। उन्हें अहसास हुआ कि आखिरकार अपना घर ही अच्छा होता है।
बता दें कि पिछले साल लवली ने अजय माकन से नाराज होकर कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था और 4 अप्रैल 2017 को बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद लवली ने कहा था कि उन्होंने अपने आत्मसम्मान के लिए कांग्रेस का साथ छोड़ा था।
1998 में पहली बार दिल्ली के गांधी नगर से विधायक बने थे। शीला दीक्षित सरकार में शिक्षा, शहरी विकास, पर्यटन और परिवहन मंत्री रह चुके हैं।