सायंकाल सुर्खियाँ १ अगस्त २०१७

Aazad Staff

Nation

अरविंद पनगढ़िया ने अपने नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, डीडी वंजारा और दिनेश एमएन को सोहराबुद्दीन एनकाउंटर से राहत मिली, बिरेंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस को OBC विधायक पर संशोधन लाने की साजिश रच रहा है, योगीराज में निकला एक अलग आफर,शादी करेंगे तो मिलेंगे ₹20000 और स्मार्ट फोन, आज इनामी लश्कर कमांडर दुर्जन मारा गया, इसके बाद कश्मीर में जारी रहेगा ऑपरेशन ऑल आउट, यूनियन बैंक पर तीन करोड़ रुपए का जुर्माना आरबीआई की तरफ से लगा है, महा गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश पर लालू कर रहे हैं रोजाना बातों का हमला, जानिए आज क्या कहा।

अरविंद पनगढ़िया ने अपने नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया

आज अरविंद पनगढ़िया ने अपने नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, और कहा है कि वह अपनी सेवाएं 31 अगस्त तक आयोग को देंगे। साथ ही में उन्होंने एकेडेमिक मे वापस लौटने की इच्छा जाहिर की।

डीडी वंजारा और दिनेश एमएन को सोहराबुद्दीन एनकाउंटर से राहत मिली

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में डीडी वंजारा को कोर्ट ने बरी कर दिया है। मुंबई में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सोहराबुद्दीन एनकाउंटर में डीजी वंजारा और दिनेश एमएन को छोड़ दिया है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार दोनों आरोपियों को इसलिए बरी करना पड़ा क्योंकि उनके खिलाफ सबूतों की कमी थी। इससे पहले भी इस एनकाउंटर मामले में अमित शाह, गुलाबजल और कई अधिकारी को छोड़ दिया गया है। इस एनकाउंटर मामले में कुल 35 लोगों को अपराधी करार दिया गया था। आपको बता दें कि 2005 के हुए सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में वंजारा को 24 अप्रैल, 2007 को गिरफ्तार किया गया था।

बिरेंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस को OBC विधायक पर संशोधन लाने की साजिश रच रहा है

ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने संबंधी संविधान संशोधन विधेयक पर सोमवार को राज्यसभा में विपक्ष के संशोधनों के पारित हो जाने से सरकार और भाजपा के असहज स्थिति का सामना करने के बीच केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने कहा, कि जब प्रवर समिति में कांग्रेस सहित सभी दलों के सदस्यों ने इस पर एकमत से सहमति व्यक्त की थी। तब सदन में अंतिम समय में संशोधन लाना कांग्रेस की सोची समझी चाल है, और इससे उसकी राजनीतिक मंशा ही जाहिर होती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब प्रवर समिति ने रिपोर्ट दे दी है और इस समिति में सभी दलों के सदस्यों ने एकमत से सहमति व्यक्त की थी, फिर राज्यसभा में संशोधन पेश करने का क्या औचित्य था। यह राजनीतिक मकसद से किया गया। इससे कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक मंशा जाहिर होती है।

योगीराज में निकला एक अलग आफर,शादी करेंगे तो मिलेंगे ₹20000 और स्मार्ट फोन

राज्?य सरकार की तरफ से आयोजित होने वाले इस तरह के आयोजनों में सांसद और विधायक के सिवा बड़े और प्रतिष्ठित लोगों को भी इस शादी में बुलाया जाएगा और सबसे अच्छी बात ये है, कि इस योजना के चलते जिस लड़की की शादी होगी उसके अकाउंट में ₹20000 जमा किए जाएंगे और उस लड़की को सरकार की तरफ से स्मार्ट फोन भी मिलेगा। तो देर न करें और झट से इस योजना का फायदा उठाएं।

आज इनामी लश्कर कमांडर दुर्जन मारा गया, इसके बाद कश्मीर में जारी रहेगा ऑपरेशन ऑल आउट

आज मंगलवार के दिन जम्मू कश्मीर में पुलिस ने इनामी और लश्कर के कमांडर अबु दुर्जन को खोज निकाला, और उस को मार गिराया। जिसकी वजह से लश्कर लीडरशिप को झटका लगा है। पुलिस और वहां की सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की, आतंकी दुर्जन एक घर में छुप कर बैठा हुआ था और उसने उस मकान में जितने भी लोग रहते थे। उन सब को कैद कर रखा था।

यूनियन बैंक पर तीन करोड़ रुपए का जुर्माना आरबीआई की तरफ से लगा है

बीते दिन यानी कि सोमवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर भारतीय रिजर्व बैंक ने 33 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। आइए जानते हैं की असल में बात क्या है? असल में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को जानो इस नियम का अनुपालन नहीं कर रही थी। जिसके अंदर दो अलग-अलग मामलों में आरबीआई ने उन पर कुल 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया। उसके पहले मामले में उसने दो करोड़ रुपए का जुर्माना और अन्य मामले में 10000000 रूपए का जुर्माना लगा दिया है। रिजर्व बैंक ने इस बात की जानकारी दी की, कुछ दिन पहले मीडिया में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिए यह खबर छपी थी, कि उन्होंने बहुत सारे घोटाले किए हैं। अब उसकी जांच होगी और उस बैंक में जितने भी खाते हैं उन सब की पड़ताल भी की जाएगी। अगर वह सब अवैध रहे तो बैंक को सील कर दिया जाएगा।

महा गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश पर लालू कर रहे हैं रोजाना बातों का हमला, जानिए आज क्या कहा

लालू ने आज नीतीश पर फिर से बातों का हमला किया, और उन्हें सत्ता का लालची कहा। साथ ही में उन्होंने उनकी हैसियत उनको बताई, और कहा कि शायद तुम भूल गए हो कि तुम 2-2 MLA के इलेक्शन हार चुके हो। यहां तक कि तुम लोकसभा में भी हार चुके हो । कहा कि नीतीश तुम अपनी हैसियत मत भूलो, मैं राजनीति में तुमसे भी सीनियर हूं। साथ ही में लालू ने आज एक और आरोप नीतीश पर लगाया, कहां की नीतिश मेरे लड़कों का बलिदान चाहते थे।

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.