देश और विदेश में ईद मिलाद उन नबी त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ट्विट कर के देश वासियों को बधाई दी है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है उन्होंने कहां पैगम्?बर के जन्?म-दिवस, मिलाद-उन-नबी के मुबारक अवसर पर सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और विदेश में हमारे मुस्?लिम भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं। उन्होंने उर्दू में भी ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी।
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने भी ट्विटर पर ट्विट करके देश वासियों को ईद मिलाद उन नबी त्योहार की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हम पैगंबर मुहम्मद साहब द्वारा दी गई शिक्षाओं को याद करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि देश में चारों और भाईचारा, शांति और एकता बनी रहे।
और ये भी पढ़े : जानिए ?ईद ए मिलाद उन नबी? का क्या है महत्व
जानकारी के मुताबिक 12 वीं रबी-उल-औवाल पर अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, पंजाब, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के अलावा देश के सभी राज्यों में आज छुट्टी घोषित की गई है। जबकि केरल राज्य ने मंगलवार को ईद-ए-मिलाद मनाया।