IRCTC व रेलवे होटलों के आवंटन से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय (पटना) में पहुंचीं। जहां राबड़ी से प्रवर्तन निदेशालय ने भ्रष्टाचार से जुड़े कई सवाल पूछे गए। राबड़ी सुबह करीब लगभग 11.30 बजे ईडी कायार्लय पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी और सांसद मीसा भारती भी मौजूद थी।
गौरतलब है कि ईडी इस मामले में राबड़ी देवी के पुत्र और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से दो बार पूछताछ कर चुकी है। एजेंसी ने जुलाई में लालू प्रसाद, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य के खिलाफ धनशोधन निवारण कानून के प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया था।
मिली जानकारी के मुताबिक मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के बाद मीडिया प्रबंधक को राबड़ी देवी की चुप्पी ही देखने को मिली। उन्होने फिलहाल किसी भी सवाल का जवाब ही नहीं दिया। वहीं इस बारे में लालू ने कहा कि ईडी पूछताछ करेगी लेकिन हम लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं।' उन्होंने कहा कि यह सब साजिश के तहत किया जा रहा है।
सीबीआई ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ 5 जुलाई को भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था. यह मामला 2006 का है। जब रांची और पुरी में भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के दो होटलों के अनुबंध में कथित अनियमितताएं पाई गई थी। यह ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया था। बता दे कि उस वक्त लालू यादव रेल मंत्री थे।