चारा घोटाले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आय से अधिक संपत्ती मामले में मीसा भारती और उनके पति शैलेश पर ईडी का शिकंजा तो पहले से ही था अब इडी ने लालू यादन के दूसरे दामाद और रागिनी यादव के पति राहुल यादव को समन जारी किया है। आपको बता दें कि राहुल समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जितेंद्र यादव के बेटे हैं। उनसे इस हफ्ते ईडी पूछताछ करेगी।
राहुल पर अपनी सास राबड़ी देवी को एक करोड़ रुपए का लोन देने की वजह से समन भेजा गया है।राबड़ी ने लोन की इसी राशि से पटना में एक विवादित जमीन खरीदी थी। इसी वजह से ईडी राहुल से पूछताछ करना चाहती है कि आखिर उनके पास इतना पैसा कहां से आया।
गौरतल है कि आय से अधिक संपत्ती मामले में लालू की बेटी मीसा भारती के पति शैलेश से भी निदेशालय पूछताछ कर चुकी है। उनपर पत्नी मीसा के साथ मिलकर फर्जी कंपनियों के जरिये फार्म हाउस खरीदने का आरोप लगा है। इसी मामले में पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की है।
हालांकि आयकर विभाग ने दिल्ली से पटना तक लालू प्रसाद यादव के परिवार की कई बेनामी संपत्तियां जब्त की थीं, जिनमें लालू की पत्नी राबड़ी देवी, उनके पुत्र तेजस्वी यादव, पुत्री मीसा भारती, दामाद शैलेश कुमार और लालू की अन्य दो बेटियों रागिनी और चंदा यादव की बेनामी संपत्तियां शामिल हैं।