लालू प्रसाद यादव की मुश्किले कम होने का नाम नही ले रही है। लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेष के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है। वहीं लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाला मामले में कोर्ट आज फैसला सुनाेगी।
मीसा भारती राज्यसभा सांसद है इनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी पहले ही कई ठिकानों पर छापे मार चुकी है। ईडी ने उन पर फर्जी कंपनियों के जरिए दिल्ली में फार्म हाउस खरीदने का आरोप लगाया है। मीसा पर यह भी आरोप है कि साल 2008-09 में शेल कंपनियों के जरिए पैसा तब आया था जब लालू यादव रेलमंत्री थे।
बहरहाल इससे पहले 1 हजार करोड़ रुपए की कथित बेनामी संपत्ति की जांच कर रही ईडी ने मीसा के दिल्ली समेत दूसरी जगहों पर संपत्ति के 3 ठिकानों पर छापेमारी की थी। बाद में मीसा अपने पति के साथ आयकर विभाग के सामने पेश भी हुई थीं।