प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की एक अदालत में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ धनशोधन मामले में दूसरा आरोपपत्र दायर किया जिसके बाद अदालत ने आज दोनों आरोपपत्रों पर पांच फरवरी को विचार करने का फैसला किया। गौरतलब है कि इससे पहले जांच एजेंसी ने चारा घोटाला से जुड़े देवघर कोषाघार मामले पर फैसले के दिन मीसा भारती के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
इस चार्जशीट में मीसा के अलावा उनके पति शैलेश कुमार और अन्य के नाम भी शामिल हैं। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मीसा के बिजवासन स्थित फॉर्म हाउस को अटैच किया था। यह फॉर्म हाउस मीसा और उनके पति शैलेश के नाम है।
ईडी ने आरोप लगाया, यह साल 2008-09 में धन शोधन में शामिल 1.2 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर खरीदा गया है। अदालत ने मीसा और शैलेश कुमार के खिलाफ 23 दिसंबर, 2017 को आरोपपत्र दाखिल किया था। बहरहाल अदालत ने दोनों आरोपपत्रों पर विचार करने के लिए पांच फरवरी की तारिख तय की है।