पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है। भूकंप का मुख्य केंद्र पश्चिम बंगाल के दक्षिण दीनाजपुर में रहा है। भूकंप के तेज झटके सुबह तकरीबन 2.24 पर मेहसूस किए गए। देर रात जब भूकंप के झटके महसूस किए गए तो लोग घर से बाहर आ गए हैं।
फिलहाल खबर लिखने तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। बता दें कि इससे पहले 10 अप्रैल 2018 को मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में भूकंप के झटके आए थे। जिसकी तीव्रता 4.6 दर्ज की गई थी। बहरहाल भूकंप के इन झटकों में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है