जीएसटी परिषद आगामी शनिवार को कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने जा रही है। जीएसटी परिषद की पॉलिसी के तहत 20 साल से ज्यादा पुराने वाहनों के बदले नए कमर्शियल वाहन खरीदने पर परिषद लोगों को बड़ी राहत देने का प्रस्ताव बैठक में रखने जा रही है। इसके लिए एक स्कीम बनाई गई है, जिसके तहत व्यावासायिक वाहन खरीदने वालों को टैक्स में भारी छूट मिलेगी।
अगर जीएसटी परिषद इस स्कीम के तहत लोगों को राहत टैक्स में छूट देने पर राजी होती है तो लोगों को 28 फीसदी टैक्स के बजाए मात्र 10 से 12 फीसदी टैक्स का भी भुगतान करना होगा। बता दें कि इस वाहन का वहीं लोग फायदा ले सकेंगे जो अपने पुराने वाहनों को इस स्कीम के तहत बदलेंगे।
क्या है व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी: व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने लाया है. इस स्कीम के तहत 20 साल से पुराने कमर्श?ियल वाहनों को अनिवार्यता रूप से सड़क से बाहर करना है. इसे स्क्रैप (कूड़े) के तौर पर बेचे जाने का प्रस्ताव है.
3 साल में 6 लाख वाहनों को फायदा: इस पॉलिसी को लेकर क्रिसिल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि इसका वाहनों को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा. क्र?िसिल ने कहा था कि इस स्कीम के लागू होने के 3 साल के अंदर 6 लाख 40 हजार वाहनों को इसका फायदा मिलेगा