घने कोहरे के साथ दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। घने कोहरे के कारण राजधानी दिल्ली में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई है। इसके साथ ही एयरपोर्ट रनवे पर भी विजिबिलिटी 100 मीटर से कम हो गई है। घने कोहरे की वजह से हवाई यातायात पर भी प्रभाव पड़ा है। 5 घरेलू और 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई है। जबकि कुछ उड़ानों को रदद कर दिया गया है। बता दे कि कोहरे की वजह से दिल्ली आने और यहां से जाने वाली करीब 220 उड़ानें पर प्रभाव पड़ा है। दिल्ली में तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया है।
रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। कोहरे की वजह से 150 से अधिक उड़ानों में देरी हुई थी जबकि करीब 50 उड़ानों को डायवर्ट किया गया था। रनवे पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से करीब 20 उड़ानों को रद्द कर दिया गया था।
कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है। कोहरे के चलते 56 ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो वही 20 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। यही नहीं, 15 ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है।