दिल्ली विश्वविद्यालय ने तीसरी कट ऑफ लिस्ट शुक्रवार देर रात जारी की है। बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के लिए हिंदी कॉलेज व लेडी श्रीराम कॉलेज ने सबसे ऊंचा कटऑफ 97.50 फीसद जारी किया है। पिछले दोनों कटऑफ की तुलना में तीसरे कटऑफ में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, जो औसतन एक फीसद है।
हिंदू कॉलेज की बात करें तो बीए इकोनॉमिक्स आनर्स में सबसे ज्यादा 97.50 फीसदी कट ऑफ गई है, जबकि बीए इंग्लिश में 96.75 फीसदी कट ऑफ गई है। साथ ही कोर्स के लिए एडमिशन बंद कर दिए गए हैं।
किरोड़ीमल कॉलेज में बीए ऑनर्स में एडमिशन के लिए सबसे ज्यादा कट ऑफ 96.75 फीसदी गई है. बीए ऑनर्स इंग्लिश और बीए ऑनर्स हिस्ट्री में एडमिशन के लिए 94.5% फीसदी कट ऑफ गई है।
गौरतलब है कि तीसरी कट ऑफ लिस्ट के आधार पर 30 जून से 7 जुलाई के बीच एडमिशन होंगे।
डीयू की 56000 सीटों में से 33,000 से ज्यादा सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने अपने पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य श्रेणी के लिए तीसरी कट ऑफ जारी नहीं की है। पहली दो कट ऑफ लिस्ट के बाद एक दर्जन कॉलेजों ने बीकॉम (ऑनर्स) में दाखिला बंद कर दिया है।