पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्?मद अली जिन्?ना की बेटी दीना वाडिया का गुरुवार को अमेरिका के शहर न्?यूयॉर्क में निधन हो गया। जिन्?ना की इकलौती संतान थीं दीना वाडिया। वाडिया ग्रुप के प्रवक्ता ने ये जानकारी देते हुए बताया कि दीना वाडिया के परिवार में वाडिया ग्रुप के चेयरमैन नेविली वाडिया , बेटी डॉयना वाडिया और पोते नेस वाडिया है।
दीना वाडिया ने भारतीय पारसी शख्?स नेविली वाडिया से शादी की थी और भारत विभाज के वक्त भारत रहने का फैसला किया था। हालांकि कुछ सालों के बाद दीना वाडिया अमेरिका में बस गई थी।
मुहम्?मद अली जिन्?ना की मौत के बाद दीना वाडिया पाकिस्तान गई थी इसके बाद 2004 में मुशर्फ के दौर में उन्होने पाकिस्तान का दौरा किया था।
दीना वाडिया उनका जन्?म भारत-पाकिस्?तान विभाजन से पहले 15 अगस्?त 1919 को हुआ था।