युवाओं के लिए मोदी सरकार एक नई योजना ले कर आ रही है। इस योजना के अंतरगत नौकरी कर रहे ३ लाख युवाओं को ट्रेनिंग के लिए जापान भेजा जाएगा।
भारतीय तकनीकि इंटर्न के कौशल प्रशिक्षण पर आने वाली लागत को जापान अदा करेगा। यह ट्रेनिंग युवाओं को जापान में तीन से पांच साल तक दिया जाएगा।
इस बारे में जानकारी ट्वीट कर केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्मिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी। उन्होंने कहा कि कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को जापान भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम (TITP) के अंतर्गत जापान से MOC पर दस्तखत के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि प्रधान १६ अक्टूबर को ३ दिवसीय जापान यात्रा पर जाएंगे, जिसके दौरान MOC पर दस्तखत हो सकते हैं। धर्मेंद्र ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इन ३ लाख लोगों में से ५० हजार युवाओं को नौकरी भी मिल सकती है।