अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का आज आखरी दिन है। आवेदन करने की प्रक्रिया आज रात १२ बजे तक है। इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने आवेदन नहीं किया है, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार शाम तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में में आवेदन करने की प्रक्रिया ३० मई, २०१९ को शुरू हुई थी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कटऑफ लिस्ट २० जून का जारी होगी और इसी दिन से एडमिशन शुरू होंगे। गुरुवार देर शाम तक डीयू के सभी यूजी प्रोग्राम के लिए २ लाख १२ हजार स्टूडेंट्स फीस देकर अपनी फॉर्म पक्का कर चुके थे। ३ लाख २० स्टूडेंट्स ने अब तक डीयू के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।
डीयू के रजिस्ट्रार तरुण कुमार के एक बयान के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी उन स्टूडेंट्स को फुल स्कॉलरशिप प्रदान करने पर विचार कर रहा है, जिनके माता-पिता मृत / बेरोजगार हैं. वहीं उन स्टूडेंट्स की आधी फीस माफ की जाएगी. जिनके घरवाले उनकी फीस नहीं दे सकते हैं. हालांकि अभी आधिकारिक ओर से कोई जानकारी नहीं आई है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन -
१ डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर UG Admission Portal खोलें।
२. पोर्टल पर जाकर सबसे पहले स्टूडेंट मांगी गई जानकारियां देकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
३. यहां स्टूडेंट अपना मेल आईडी और पासवर्ड जेनरेट होता है, इसे आपको सुरक्षित रखना होगा।
४. पहले स्टेप में फॉर्म भरते ही आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट थे।
५. आपने yes का विकल्प चुना तो आपसे रोलनंबर मांगा जाएगा। इसे डालते ही आपकी एकेडमिक जानकारी भर जाएगी।
६. दूसरे बोर्ड के स्टूडेंट सभी पर्सनल और एकेडमिक जानकारियां अपने आप भरेंगे।
७. मांगे गए फार्मेट में सभी दस्तावेज अपलोड करें, अंत में फॉर्म री चेक करके फीस जमा कर दें।