दिल्ली सीलिंग मामले पर में सियासत तेज होती दिख रही है। इस मुद्दे का अब तक दिल्ली सरकार कोई हल नहीं निकाल पाई है वहीं केंद्र सरकार की तरह से भी इस मसले पर कोई ठोस पहल होती नहीं दिख रही है।
इस मामले में दिल्ली सीलिंग मामले में सीएम केजरीवाल ने भूख हड़ताल की धमकी देते हुए कहा है कि अगर 31 मार्च तक सीलिंग नहीं रोकी गई या केंद्र सरकार अध्यादेश नहीं लेकर आई तो वो भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। सीलिंग के मुद्दे पर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है। दोनों नेताओं से मिलने का समय मांगा है. केजरीवाल ने पीएम मोदी को खत लिखकर सीलिंग को रोकने के लिए बिल लाने की बात कही है।
बता दें कि साल 2006 में सुप्रीम कोर्ट ने अवैध निर्माण की सीलिंग करने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद दुकानों या कमर्शियल प्रॉपर्टी को सीलिंग से बचाने के लिए सरकार ने कन्वर्जन चार्ज का प्रावधान किया। लेकिन व्यापारियों ने ये चार्ज अदा करने में भी लापरवाही दिखाई।
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी दुकानों या प्रॉपर्टी को सील करने का आदेश दिया। इसी बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी और क्रांगेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिख इस मुद्दे पर मिलने का समय मांगा है।