कांग्रेस नेता शशि थरूर की मुश्किलें इन दिनों बढ़ती नजर आ रही है।सुनंदा पुष्कर मामले में दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में सोमवार चार्जशीट दाखिल कर दी है।सेक्शन 306 और 498A के तहत चार्जशीट दाखिल की गई।
दिल्ली पुलिस ने शशि थरुर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर को खुदकुशी के लिए उकसाया था, जिसपर कांग्रेस ने थरूर का बचाव करते हुए कहा कि उनपर लगाए गए आरोप झूठे, मनगढंत और बेबुनियाद है। इसके साथ ही कांग्रेस ने मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा कि वो शशि थरुर को प्रताड़ित कर एक षड़यंत्र रच रहे है। इसके साथ ही कांग्रस ने दिल्ली पुलिस के बारे में कहा कि दिल्ली पुलिस मोदी सरकार के इशारे पर कठपुतली की तरह काम कर रही है।
वहीं दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में थरूर पर आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाते हुए अदालत में कहा कि उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने की जरूरत है क्योंकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है।
करीब तीन हजार पन्नों के अपने आरोप पत्र में पुलिस ने मामले में थरूर को एक मात्र आरोपी बनाया है और दावा किया कि उनके खिलाफ आगे कार्रवाई के लिए पर्याप्त सबूत हैं।