राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाले में लालू यादव और उनकी पत्?नी राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ चल रहीं सुनवाई मंगलवार को टाल दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 17 सिंतबर की तारीख दी गई है।
इस घोटाले में राजद के कोटे से सांसद प्रेमचंद गुप्ता और उनकी पत्नी सरला गुप्ता से सीबीआई ने पहले ही पूछताछ कर चुकी है। गौरतलब है आईआरसीटीसी घोटाले में ईडी ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। बता दें कि जिस समय ये घोटाला हुआ उस समय लालू यादव रेलमंत्री थे।
लालू यादव पर आरोप है कि 2004-06 के बीच रेल मंत्री रहते उन्होंने आईआरसीटीसी के रांची और पुरी स्थित दो होटलों को चलाने का ठेका सुजाता होटल्स को दिया और इसेक एवज में पटना में दो एकड़ बेशकीमती जमीन हासिल की। गौरतलब है कि इस केस से जुड़ी कई और आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने पहले ही चार्जशीट दाखिल कर आरोपी बना चुकी है।