जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटाए जाने के बाद दिल्ली को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरी राजधानी सुरक्षाकर्मियों के कड़े पहरे में है। दस हजार सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ ही दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की ३० अतिरिक्त कंपनियां भी तैनात की गई है।
सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए जगह-जगह कमांडो फोर्स की तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस के पराक्रम दस्ते को तैनात करने के साथ गश्त भी बढ़ा दी गई है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों के अलावा खुफिया यूनिट के सदस्यों को सादी वर्दी में तैनात किया गया है।
हालांकि, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर भी दिल्ली पुलिस पहले से ही अतिरिक्त चौकसी बरत रही थी। मगर, इस फैसले के बाद सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर दिल्ली पुलिसकर्मियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं।
दिल्ली मेट्रो को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। एडवाइजरी सोमवार सुबह दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी की गई। इसमें कहा गया है कि पूरे दिल्ली-एनसीआर में चलने वाले मेट्रो नेटवर्क को रेड अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। मेट्रो में सफर करने वालों को अतिरिक्त चेकिंग से गुजरना होगा।