दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक नए पहल की शुरुआत कने जा रही है। इसकी सहायता से लोगों को लम्बी कतारों में खड़ा नही रहना पड़ेगा। इसके लिए दिल्ली मैट्रो जल्द ही अपने सभी स्टेशनों से मैन्युअल टोकन काउंटर्स को हटाकर उसकी जगह वेंडिंग मशीन यानि टीवीएम लगाने जा रही हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली मैट्रो के फेस तीन के अन्तर्गत बनने वाले सभी मैट्रो स्टेशनों पर टीवीएम लगाई जाएंगी जिसके लिए पहले से ही काम शुरू कर दिया गया हैं।
बता दें कि ये सुविधा यात्रियों को केवल उन्ही स्टेशन पर मिलेगी जहां से मेट्रो के लिए रेलवे स्टेशन या फिर बस टर्मिनल इंटरलिंक हैं। सूत्रो से मिली जानकारीके मुकताबिक डीएमआरसी के प्रवक्ता ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि अबतक 118 स्टेशन्स पर मौजूद मैन्युअल टोकन काउंटर्स को 519 टीवीएम से बदला जा चुका है। फिलहाल मेट्रो के कुल 183 स्टेशन्स हैं। आपको बता दें कि अभी तक मैट्रो के कुल 183 मैट्रो स्टेशन्स है। और तीसरे फेस के पूरा होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 227 हो जाएगी।