राजधानी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इन बच्चियों की मौत को लेकर ये आशंका जताई जा रही है कि तीनों बहनों की मौत भूख की वजह से हुई है। इस घटना के बाद दिल्ली सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर पड़ोसी जब उनके घर पहुंचे तो लड़कियां बेहोश थीं, जबकि घर में मौजूद उनकी मां को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। पड़ोसी के सहयोग से उन्हें किसी तरह लालबहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चियों का पिता भी मंगलवार की सुबह से लापता है। उसके बारे में बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी की वजह से वह घर से काम ढूंढने के लिए निकला था। जबकि मां मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है।
पुलिस ने तीनों बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम कराया तो अबी तक ये बात सामने आई है कि इन तीनों बच्यियों के पेट में अन का एक दाना तक नही था। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि तीनों बच्चों की मौत की वजह कुपोषण और भुखमरी हो सकती है।