दिल्ली के शालीमार मेक्स अस्पताल में बच्चे को मरा हुआ कह कर जुड़वा बच्चों के शव को परिजन को सौप दिए जाने के बाद से अस्पताल पर सवालीया निशान खड़े कर दिए है। इन जुड़वा बच्चों में से एक बच्चा जिंदा निकला। बहरहाल मां और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है।
इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि जब परिजनों को बच्चा सौफा गया था तब उनमें जीवन के कोई आसार नहीं दिख रहे थे।हालांकि बाद में पता चला की बच्चा जिंदा है। इस मामले में डॉक्टर को छुट्टी पर भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि अस्पताल ने इन परिजनों से मोटी रकम का बिल भी थमा दिया था।
दिल्ली की पुलिस ने भी उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की थी। पुलिस का कहना है मेडिकल की लीगल सेल को मामला बढ़ा दिया गया है। यही सेल मामले की जांच करेगी जिसके बाद ही आगे का मामला दर्ज होगा। इस मामले में केंद्र सरकार ने जांच के आदेश जारी कर दिए है।
इस मामले में अस्पताल का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है और जुड़वां बच्चों के परिजनों से अस्पताल लगातार संपर्क में है।