दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए लागू ऑड-इवन को लेकर केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। ऑड-इवन को लागू करने के बाद से मुसाफिर डीटीसी की बसों में मुफ्त में सफर कर सकते हैं। इस साल दिल्ली में 13 नवंबर से 17 नवंबर तक ऑड-इवन का तीसरा फेज लागू होने जा रहा है। बता दे कि ऑड-इवन से दिल्ली को पिछले दो चरणों में वायु प्रदूषण को कम करने में काफी हद तक सफलता मिली थी।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली ने सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में सफर करने वाले यात्रियों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस फैसले का स्वागत किया है।
वहीं इस फैसले के बाद दिल्ली सरकार 500 अतिरिक्त बसों को बढ़ाने जा रही है। इसके साथ ही 100 फीडर बसों को भी चलाने का आश्वासन दिया है।
बता दे कि दिल्ली में पिछले कुछ सालों में प्रदूषण का स्तर काफी हद तक बढ़ गया है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। तमाम ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनसे पता चलता है कि दिल्लीवासी बेहद खराब हवा के बीच रहने और जीने को मजबूर हैं । प्रदूषण को कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पटाकों पर भी बैन लगाया था।