रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला रक्षामंत्री का पदभार सम्भालने के साथ ही अपने काम को लगन से करने में जुट गई है। पदभार सम्भालने के साथ ही कार्यालय में कई बड़े फैसले किए गए है। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण आज से दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर रहेंगी। रक्षामंत्री का पदभार सम्भालने के बाद निर्मला सीजारमण का यह पहला दौरा है। जम्मू-कश्मीर में दो दिवसीय दौरे के दौरान रक्षामंत्री शुक्रवार को कश्मीर में बॉर्डर एरिया और सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगी। इसके साथ ही बॉर्डर एरिया अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सर्जिकल स्ट्राइक पर भी बात कर सकती है।
रक्षामंत्री सियाचिन पोस्ट का भी दौरा करेंगी। घाटी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम चौकियों, भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) और सियाचिन ग्लेशियर का भी दौरा करेंगी।