देश के शीर्ष पत्रकारिता संस्थानों में से एक भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) को जल्द ही डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल सकता है। इस संदर्भ में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आईआईएमसी को आशय पत्र भेजा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने अगस्त में मंत्रालय से आईआईएमसी को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने की सिफारिश की थी।
हायर एजुकेशन सेक्रटरी आर. सुब्रमण्यन ने कहा, ?डीम्ड यूनिवर्सिटी के दर्जे के संबंध में आईआईएमसी को आशय पत्र जारी किया गया है। इसमें कुछ विसंगतियों(खामियों) के बारे में बताया गया है। इन खामियों को दूर करने के बाद संस्थान को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया जा सकेगा।?
बता दें कि देश के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों में से एक आईआईएमसी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है। इस संस्थान में पत्रकारिता, ऐडवर्टाइजिंग और जन संपर्क में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्सेज चलाए जाते हैं।