राज ठाकरे जोकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष हैं उन्होंने गुरुवार को एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि भगवाड़ा माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम भारत लौटने की इच्छा रखता है। इसी के लिए वो भारतीय जनता पार्टी की सरकार से बातचीत कर रहा है। ठाकरे ने आगे बताया कि दाऊद की हालत ज्यादा ठीक नहीं है। उसकी हालत इतनी खराब है कि वह चल भी नहीं सकता इसलिए वह भारत लौटना चाहता है और अपनी आखिरी सांस है अपनी मातृभूमि में लेना चाहता है।
अपने Facebook पर अधिकारिक खुलासा करते हुए ठाकरे ने कहा दाऊद भारत लौटने के लिए सरकार से सेटिंग करने की कोशिश कर रहा है। और यह संभव भी हो सकता है। आगे ठाकरे कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी इस मौके का राजनीतिक फायदा उठाते हुए यह जरूर कहेगी कि दाऊद इब्राहिम को वापस लाने में भारत सरकार सफल रही।