चुनाव आयोग ने राजस्थान की दो और पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा की उपचुनाव के लिए तारिख का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि ये सीट मौजूदा सदस्यों की निधन की वजह से खाली हुई है।
राजस्थान में अलवर और अजमेर की सीट और पश्चिम बंगाल की उलूबेरिया सीट पर तीन जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। बता दें कि लोकसभा की तीन सीटो पर 29 जनवरी को मतदान होगा। उप चुनाव के लिए तीन जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिले करने का कार्य आरंभ हो जाएगा। मतों की गणना 3 फरवरी को होगी।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी तथा नामांकन पत्रों की जांच 11 जनवरी को होगी और उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी है।
चुनाव आयोग ने राजस्थान के माण्डलगढ़ और पश्चिम बंगाल के नावपाढ़ा विधानसभा पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। यहां मतदान एक फरवरी को होगी।
बता दे कि उप-चुनावों में वीवीपैट मशीन का उपयोग किया जायेगा। इसके साथ ही उपचुनाव में सभी मतदान केन्द्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का भी इस्तमाल किया जाएगा।