भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान ?वायु' को लेकर गुजरात में चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक १२ से १३ जून के अंदर तूफान गुजरात में दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक हवा की रफ्तार करीब ८० से ९० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से है। वहीं गुजरात तक पहुंचते पहुंचते इसकी रफ्तार में बढ़ोतरी हो जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि चक्रवात के कारण सौराष्ट्र और कच्छ के क्षेत्र में १०० किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ-साथ भारी बारिश हो सकती है।
इस दौरान तटीय क्षेत्रों में काफी नुकसान हो सकता है। चक्रवाती तूफान ?वायु' को देखते हुए यहां स्थानीय मछुआरों को भी समुद्र किनारे ना जाने की सलाह दी गई है। वायु के दबाव के कारण १२ से १४ जून के भीतर वेरावल, पोरबंदर, अमरेली, मांगरोल और जामनगर में चक्रवात आने की संभावना है। अगले २४ घंटों में यहां तूफान व बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही विभाग ने संभावना जताई है कि ११ जून को लक्षद्वीप और पूर्व-मध्य अरब सागर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ सकती हैं। वहीं इस तूफान को लेकर आईएमडी मुंबई के डीडीजीएम केएस होसालिकर का कहना है कि मुंबई भी चक्रवाती तूफान वायु से प्रभावित होगा, लेकिन गंभीर रूप से नहीं। कल तूफान मुंबई के तट पर आ सकता है। बता दें कि इस चक्रवाती तूफान को वायु नाम भारत द्वारा ही दिया गया है।