बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण उठे चक्रवात गाजा से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में मौसम खराब हो गए हैं। भारतीय मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है।
इसके लिए करीब 30 हजार से ज्यादा राहतकर्मियों को आपात परिस्थिति में बचाव के लिए तैयार रखा गया है। राज्?य के राजस्?व मंत्री आर बी उदय कुमार के अनुसार, 30 हजार से ज्यादा बचावकर्मियों को आपात परिस्थिति के लिए तैयार रखा गया है।
तटीय व निचले इलाकों में राहत केंद्र बनाए गए हैं, जहां लोगों के खाने-पीने और रहने की व्?यवस्?था की गई है। तमिलनाडु और पुडुचेरी, दोनों स्?थानों पर चक्रवात और इससे व्?यापक नुकसान की आशंका को देखते हुए एहतियातन कदम उठाए गए हैं इसके साथ ही मछुआरों को समुद्र में 15 तारिख तक समुद्र में नहीं उतरने की सलाह दी गई है।
बता दें कि राज्?य में 4,399 स्?थानों को चक्रवात की आशंका के मद्देनजर संवेदनशील घोषित किया गया है। इन स्?थानों पर राष्?ट्रीय व राज्य आपदा त्?वरित बलों के कर्मियों को तैनात रखा गया है।