चक्रवाति तूफान फानी से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री ओडिशा पहुंच चुके है। पीएम आज तूफान प्रभावित सूबे के विभिन्न जिलों की स्थिति का जायजा लेंगे। माना जा रहा है कि वह इस दौरान ओडिशा को केंद्र से मदद का ऐलान भी कर सकते हैं।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्यपाल गणेशी लाल ने भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की आगवानी की। आपको बता दें कि शुक्रवार को ओडिशा में आए फानी तूफान से राज्य में भारी तबाही हुई है। इस चक्रवाती तूफान के कारण ओडिशा के ११ जिलों के १४,८३५ गांवों के लगभग १.०८ करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं और ३० से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि पुरी एवं ?बेहद गंभीर रूप से प्रभावित? खुर्दा के कुछ हिस्सों में सभी परिवारों को ५० किलोग्राम चावल २००० रुपये नकद और पॉलीथीन शीट मिलेंगी अगर वे खाद्य सुरक्षा कानून (FSA) के तहत आते होंगे।
बता दें कि बीते शुक्रवार को ओडिशा में आए चक्रवाति तूफान के कारण कई इलाकों में हजारों लोगों को पानी एवं बिजली के अभाव से गुजरना पड़ रहा है। वहीं इस तूफान का सबसे ज्यादा असर पुरी और भुवनेश्वर में देखने को मिल रहा है। यहां सरकार ने अगले १५ दिनों के लिए बना हुआ खाना नि:शुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।