भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने फानी चक्रवाती तूफान को देखते हुए ओडिशा में अलर्ट जारी कर दिया है। तूफान की वजह से यहां पहले चरण में तकरीबन ७४ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साउथ-ईस्टर्न रेलवे की ओर से चलने वाली ऐसी ट्रेनें जो भुवनेश्वर, पुरी, विशाखापत्तनम और दक्षिणी भारत के अन्य इलाकों में जाती थीं, उन्हें भी रद्द कर दिया है साथ ही कई ट्रेनों का रुट भी डाईवर्ट कर कर दिया गया है।
ओडिशा में फानी तूफान को लेकर यल्लों अल्ट तो जारी किया ही गया है इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। भीषण चक्रवाती तूफान फानी के शुक्रवार को ओडिशा के पुरी में दस्तक देने की आशंका है। इसके मद्देनजर सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा तटीय जिलों में रह रहे लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया जा रहा है। नौसेना, भारतीय वायुसेना और तटरक्षक बल को किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हाईअलर्ट पर रखा गया है। एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ODRAF) की टीम को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।
इस तूफान के कारण राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तारीख को भी आगे बढ़ाने की मांग की गई है। मछुआरों को आने वाले कुछ दिनों तक गहरे समुद्र में न जाने का निर्देश दिया गया है क्योंकि 'फानी' तूफान के २ मई से ४ मई के बीच ज्यादा खतरनाक होने की आशंका है।