केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी - CTET ) २०१९ के परीक्षा के लिए शहरों के नामों की सूची जारी कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियिल वेबसाइट ctet.nic.in पर जा कर सूची देख सकते है। सीटीईटी की परीक्षा का आयोजन कुल ९७ शहरों में कराया जाएगा। इनमें उत्तर प्रदेश के जिन शहरों में परीक्षा होगी, उनके नाम आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, बरेली, फैजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, नोएडा, रायबरेली, सहारनपुर, वाराणसी जैसे शहर शामिल हैं।
सीटीईटी की परीक्षा ७ जुलाई को आयोजित की गई है। परीक्षा दो पाली में होगी। पहला पेपर सुबह ९.३० बजे से दोपहर १२ बजे तक आयोजित होगा वहीं दूसरा पेपर दोपहर २ बजे से ४.३० बजे तक आयोजित होगा।
बता दें कि सीटीईटी का आयोजन प्रतिवर्ष सीबीएसई के द्वारा किया जाता है, जो उम्मीदवार अध्यापक के पद पर आसीन होना चाहते हैं उन्हें सीटीईटी की योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है।