केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया गया है। ये नोटिफिकेशन CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया गया है। CTET की परीक्षा ७ जुलाई २०१९ (रविवार) को आयोजित की जाएगी।
बता दें कि ये परीक्षा (CTET Exam 2019) २० भाषाओं में आयोजित की जा रही है। CTET परीक्षा देश भर के ९७ शहरों में होगी। CTET के लिए आज से आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया आज यानी की ५ फरवरी से ही शुरु की गई है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख ५ मार्च २०१९ है। जबकि आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख ८ मार्च २०१९ है। उम्मीदवार ८ मार्च को ३:3३० बजे तक आवेदन फीस जमा कर पाएंगे।
बता दें कि CTET परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा होने के ६ सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा। सीटेट परीक्षा में २ पेपर होंगे। पहला पेपर सुबह ९:३० बजे और दूसरा पेपर दोपहर २ बजे से शुरू होगा।
CTET परीक्षा उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा १ से कक्षा ५वीं कक्षा के शिक्षक बनना चाहते है वो CTET परीक्षा का पहला पेपर देते है जबकि दूसरा पेपर उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा ६ से कक्षा ८ के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं। बता दें कि इस परीक्षा के सर्टिफिकेट की वैधता ७ साल की होती है।