शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस सदस्यों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व सेना प्रमुख दीपक कपूर सहित कई अन्य लोगों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर घमासान छिड़ गया।
कांग्रेस अपनी बातों पर अड़ी रही की प्रधानमंत्री मोदी को अपमानजनक टिप्पणी किए जाने पर सदन में मांफी मांगनी चाहिए। सदन की कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई कांग्रेस के नेताओं ने मोदी द्वारी अपमानजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर सदन में हंगामा करना शुरु कर दिया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी ने गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान देश के कई प्रतिष्ठित लोगों के खिलाफ अपमानजनक बात कही है। जिसके लिए उन्हे मांफी मांगनी चाहिये। इस कथन के बाद मनमानी नहीं चलेगी?,?तानाशाही नहीं चलेगी?जैसे नारे सदन में गूंजने लगे।
हंगामे कें बीच आधे घंटे से अधिक समय तक प्रश्नकाल चलता रहा। हंगामे कें बीच आधे घंटे से अधिक समय तक प्रश्नकाल चलता रहा।
वहीं कांग्रेस सांसदों के इस बर्ताव पर नाराजगी जताते हुए अनंत कुमार ने कहा कि पहले तो कांग्रेस पार्टी के नेता इस बात की शिकायत कर रहे थे कि सरकार शीतकालीन सत्र को छोटा कर रही है लेकिन अब जब सत्र शुरू हुआ है तब कांग्रेस पार्टी संसद को चलने नहीं दे रही है।