आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल की संयोजक दिव्या स्पंदना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब वो कांग्रेस के सोशल मीडिया की संयोजक नहीं रही। बताया जा रहा है कि मारग्रेट अल्वा के बेटे निखिल अल्वा कुछ दिनों से कांग्रेस के सोशल मीडिया का काम संभाल रहे है। वहीं दिव्या स्पंदना ने ट्विटर बायो से सोशल मीडिया, एआईसीसी को हटा लिया है।
सूत्रों ने ये भी जानकारी साझा की है कि उन्हें पार्टी में किसी महत्वपूरण पद पर नियुक्त किया जाएगा। हालांकि, स्पंदना या फिर कांग्रेस पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है।
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब दिव्या सुर्खियों में आई है इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर बताया था जिसके बाद उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज हुआ था।
इससे पहले दिव्या स्पंदना के खिलाफ गोमतीनगर थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वकील सैयद रिजवान अहमद द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि स्पंदना ने ट्वीट में प्रधानमंत्री के बारे में आपत्तिजनक बात कही. अहमद ने शिकायत में कहा कि इस ट्वीट के जरिए स्?पंदना ने मोदी के खिलाफ नफरत भड़काने का काम किया है।